बड़कोट /अरविन्द थपलियाल। तहसील बड़कोट के अंतर्गत पहले सूखे मार अब भारी आंधी तूफान और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।
मामला विकासखंड नौगांव फल पट्टी सेवरी और मुंगरसन्ति क्षेत्र के न्याय पंचायत तियां का है जहां भारी आंधी तूफान और ओलावृष्टि ने बागवानों और किसानों की सेब और टमाटर और गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया है।
मालूम हो कि रंवाई घाटी का क्षेत्र कृषि और बागवानी पर निर्भर है और अब पहले कास्तकारों ने सूखे की मार झेली और अब आंधी तूफान और भारी ओलावृष्टि ने बागवानों और कास्तकारों को पूर्णरूप से संकट में डाल दिया है जिससे कास्तकारों के सामने रोजी-रोटी का संकट घहरा गया है।
कास्तकारों ने सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
बागवान जगमोहन सिंह राणा ने बताया कि नौगांव क्षेत्र सहित न्याय पंचायत तियां में भारी ओलावृष्टि और आंधी तूफान हुआ है जिससे क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांव के सैकड़ों कास्तकारों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा और कास्तकारों और सेब के बागवानों के सामने रोजी-रोटी का संकट और तेजी से गहरा गया है।