पुरोला/अरविन्द थपलियाल। टिहरी लोकसभा क्षेत्र के पुरोला विधानसभा में मुख्यमंत्री धामी भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी के लिये वोट मांगने पंहुचे जहां सीएम ने एक विशाल रोड़ सो किया हांलांकि रोड सो में निर्दलीय प्रत्याशी बाबी पंवार के पक्ष में समर्थकों ने नारेबाजी की उसके बाद सीएम ने सभा को संबोधित किया और लोगो से वोट की अपील की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और लोगों से तीसरी मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, विधायक दुर्गेश्वर लाल, राज्य मंत्री बागवानी राजकुमार, पूर्व विधायक केदार सिंह रावत, पूर्व विधायक मालचंद, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, विधानसभा प्रभारी लोकेंद्र सिंह विष्ट,पूर्व अनुसूचित जाति आयोग सदस्य डाक्टर स्वराज विद्वान, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह चौहान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, पूर्व प्रमुख सुलोचना गौड़,जिला महामंत्री पवन नौटियाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।