बड़कोट सुनील थपलियाल।
उत्तरकाशी जिले में डीएम व एसपी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम भंसाडी (बड़कोट) का निरीक्षण किया। अधिकारियों की ओर से पूछे गए सवालों का बच्चों ने सटीक जवाब दिया। खुश होकर अधिकारियों ने बच्चों को टिप्स देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी। साथ ही स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों के बीच शत प्रतिशत मतदान किये जाने की उन्होंने शपथ दिलाई।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में पोलिंग स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उत्तरकाशी जिले के ग्राम भंसाडी में डीएम डॉ मेहरवान सिंह विष्ट और एसपी अर्पण यदुवंशी ने गुरुवार को बड़कोट तहसील के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भंसाडी गाँव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की ओर पोलिंग स्टेशन के निरीक्षण में संतुष्टि जताते हुए स्कूल में नौनिहालों से पूछे गए सवालों का सटीक जवाब मिला। इससे अधिकारी खुश हुए और कक्षा में जाकर बच्चों को बेहतर इंसान बनने के साथ पढ़ने के टिप्स दिए।साथ ही नन्हे बच्चों से हाथ मिलाकर हौसलाअफजाई करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी।
छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सीख दी। सवालों के शत-प्रतिशत जवाब देकर बच्चे डीएम एसपी की परीक्षा में सटीक जवाब देने से खुश होकर बच्चों व शिक्षकों की प्रशंसाा की। मिड-डे मील के भोजन के बारे में जानकारी ली।
और जिलाधिकारी ने नौनिहालों के साथ ग्रामीणों के बीच लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान किये जाने की शपथ दिलाई।
प्रधानाध्यापक संजय पंवार से बच्चों की उपस्थिति की जानकारी के साथ स्कूल में अन्य व्यवस्था की जानकारी दी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला, तहसीलदार धनीराम डंगवाल,थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुँवर,आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रमिला,सहायिका गपली देवी,भोजनमाता प्रियंका,ग्रामीण बर्फियलाल, दिनेश सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
टीम यमुनोत्री Express