Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

खस्ताहाल में हैं ब्रिडकुल विभाग की सड़के और पुल जनपद में निर्माणाधीन कार्यों की खानापूर्ति कर रहा विभाग।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल। जनपद उत्तरकाशी मे में ब्रिडकुल विभाग की दर्जनों सड़के और पुल अभितक निर्माणाधीन है लेकिन बावजूद शासन के द्वारा फिर भी विभाग को नये काम सौंपे जा रहे।
विकासखंड नौगांव में आप चाहे सिमलसारी से गैर मोटर मार्ग , उत्तरकाशी का गजोली भंकोली मोटर मार्ग हो या दुर्बिल कोठार मोटर मार्ग या बनास मोटर मार्ग सहित दर्जनों ऐसे पुल है जहां अभीतक कार्य निर्माणाधीन है।
बतादें कि सिमलसारी से गैर मोटर मार्ग पर डामरीकरण हो गया लेकिन पहले चरण का अपूर्ण है जहां कहीं तो सड़क को मलवे के ऊपर बना दिया गया और और कहीं कटीग मानकों के विपरित है, विभाग की लापरवाही के कारण कास्तकारों को अभितक मुआवजा भी नहीं मिल पाया।
उत्तरकाशी के भटवाड़ी,डुंडा, चिन्यालीसौड़,नौगांव,पुरोला,मोरी विकासखंडों में ऐसी दर्जनों सड़के और पुल हैं जो अभी या तो निर्माणाधीन हैं और या मानकों के विपरित हैं और जहां कार्य हो भी रहे हैं वहां पारदर्शिता का अभाव का रोना रोया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो कंपनी की सांठ गांठ शासन स्तर पर है और बड़े बड़े ठेके लेकर सिस्टम को चुना लगाया जा रहा है।
गैर सिमसारी मोटर पर तो स्थिति यह है की हल्की बारिश से भी सड़क खस्ताहाल हो जाती है क्योंकि मोटर मार्ग को मलवे के उपर बनाया गया।
जनपद के सामाजिक संगठन ने धामी सरकार से मांग की है कि ब्रिडकुल विभाग की कार्यप्रणाली को देखते हुये सड़के और पुलों को बनाने का कार्य किसी और कार्यदायी संस्था को दिया जाये।

Related posts

उत्तरकाशी:जनसमस्याओं का समाधान करने को ठोस प्रयास करें अधिकारी:संजय डोभाल

admin

हेल्प क्रॉस ट्रस्ट देहरादून द्वारा उत्तरकाशी जिले के पुरोला तहसील व मोरी तहसील में जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र एवं गर्म जैकेट किये वितरण।

Arvind Thapliyal

मंडलायुक्त गढ़वाल ने हरिद्वार के बेलड़ा गांव के एक युवक की हुई मौत की जांच आदि प्रकरण के सम्बन्ध में ंपूरे गांव तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया

You cannot copy content of this page