बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।विकासखडं नौगांव के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट के मैदान में स्वर्गीय इंद्रंमणी बडोनी व स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विकासखडं के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों साथ साथ पौराणिक पांडव नृत्य और रवांई की पौराणिक संस्कृति पर आधारित गानो की प्रस्तुतियां रवांई के सुदंर परिधानों के साथ हुई।
कार्यक्रम में छात्रों ने लोक-संस्कृति के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों पर भी फोकस किया जिसमें नशे के बढते प्रचलन के अलावा विभिन्न प्रकार के नशे के तरफ जा रही युवा पीढ़ी को जागरूक करने का भी प्रयास किया गया।
प्रान्तीय रक्षक दल युवा कल्याण अधिकारी लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि विभाग के द्वारा एक दिवसीय सांस्कृतिक स्वयं इंद्र बडोनी व स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ अब इसमें प्रथम और तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को जिला स्तरीय पर भेजा जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रमोद रावत ने किया कार्यक्रम में तहसीलदार धनीराम डंगवाल, नौगांव खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी, लोकेंद्र सिंह नेगी युवा कल्याण अधिकारी, आजाद डिमरी अध्यक्ष जिला युवा कल्याण विभाग, मनोज राही प्रधानाध्यापक, त्रिलोक सिंह राणा,नरेश रावत, राकेश रमोला, रविन्द्र भंडारी, विजेंद्र विश्वकर्मा, सिद्धी प्रसाद भट्ट सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।