- उत्तरकाशी।रिजोर्ट मे युवती के आत्महत्या के मामले मे एस आईटी करेगी जांच परिजनों की मांग पर मजिस्ट्रेडियल जांच भी होगी पांच दिन के भीतर पूरी होगी जांच।
विधायक एवं एस पी के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार।
बडी खबर उत्तरकाशी से है जहां दो दिन पहले एक एक युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला था युवती रिजोर्ट मे नौकरी करती थी स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवती के साथ अंकिता भण्डारी जैसा काण्ड हुआ है मामले को लेकर दो दिनों से जिला अस्पताल मे जमकर हंगामा हो रहा है था लोग दोषियों को गिरफतार करने की मांग कर युवती के अंतिम संस्कार करने से मना कर रहे थे आज स्थानीय विधायक उपजिलाधिकारी एवं एस पी उत्तरकाशी द्वारा एस आई टी जांच एवं मजिस्ट्रेडियल जांच के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए एस आईटी पांच दिनो के जांच रिपोर्ट सोपेगी फिलहाल एक युवक को पूछ ताछ के लिए हिरासत मे लिया गया है।