जयप्रकाश बहुगुणा
बडकोट /उत्तरकाशी
नगर पालिका बड़कोट में व्यापार मंडल की अध्यक्ष राजा राम जगूड़ी की अध्यक्षता में एक आम बैठक आहूत की गई जिसमें सर्व समिति से ब्यापार मंडल बडकोट की नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर धनवीर रावत, महामंत्री सोहन गैरोला व कोषाध्यक्ष सुनील मनवाल को सर्व समिति से चुना गया! वही कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश राणा, मनजीत रावत,मनोज अग्रवाल, दिनेश चौहान, जयसिंह राणा,प्रदीप असवाल, व प्रचार मंत्री मनजीत उनियाल, तथा मीडिया प्रभारी मदन पैन्यूली को नियुक्त किया गया । इस अवसर पर ब्यापारियों में राघवा नंद बहुगुणा, सुभाष रावत, त्रेपन असवाल, गौतम,विनोद, बिशन सिंह,दिनेश,जयदेव, राजीव,विपिन, दीपक,गोपाल,परबीन,अभिषेक, सीनू,वीरेंद्र, महादेव, विजय सिंह,खजान चौहान, नैनदर रावत,हीरा लाल,संदीप सेमवाल सहित दर्जनों ब्यापारी मौजूद थे । तत्पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र असवाल,सहित जिला कार्यकारी में बड़कोट व्यापार मंडल की समस्त कार्यकरणी को बधाई दी ।
जिला कार्यकारणी के अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार,महामंत्री सुरेंद्र,रावत,कोषाध्यक्ष अरविंद खण्डूड़ी, शान्ति बेलवाल,नितिन चौहान ,राजेश नेगी,आदि उपस्थित रहे ।