यमुनोत्री express ब्यूरो
अहमदाबाद
अपने गुजरात प्रवास के मध्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम पहुँचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कुछ देर चरखा भी चलाया और अपने अनुभव,अतिथि उपस्थिति पुस्तिका (विजिटर बुक) में साझा किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्य, अहिंसा और सदद्भाव का संदेश पूरी दुनिया को देने वाले राष्ट्रपिता बापू को मैं नमन करता हूँ।
चुंकि गांधी जी से हम बचपन से प्रेरित हैं। भारत विश्व का अग्रणी राष्ट्र बने यह हम संकल्प लेते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता बापू के स्वाधीनता आंदोलन में किये गए कार्य सदैव हमें प्रेरित कर मार्गदर्शन करते रहेंगे ।