बड़कोट।
रा०इ०का० खरादी उत्तरकाशी में एस०एम०सी० अध्यक्षा श्रीमती संगीता डिमरी की अध्यक्षता में सी०बी०एस०ई० और उत्तराखण्ड बोर्ड के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गयी। जिसमे समिति के विचार विमर्शोपरान्त एस०एम०सी०/पीटी०ए० अध्यक्षों एवं कार्यकारणी के सदस्यों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सी०बी०एस०ई० बोर्ड का पैर्टन ग्रामीण क्षेत्रों से अध्ययनरत छात्र / छात्रायें भली भाँति से समझ नही पा रहे हैं। जिससे सी०बी०एस०ई० बोर्ड को मर्ज कर उत्तराखण्ड बोर्ड में सम्मिलित किया जाय। जिसमें सभी की आम सहमति बनी। इस मौके पर प्रधानाचार्य , एम एम सी अध्यक्ष श्रीमती संगीता, अतर सिंह, सोहन, विपिन सिंह,शरवीर ,गोपाल,सूरज , प्रमोद,पुनीता ,मीना ,विनोद रावत आदि मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express