यमुनोत्री express ब्यूरो
कर्णप्रयाग /चमोली
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में डा. शिवानंद नौटियाल स्मृति शैक्षणिक उत्कृष्टता व्याख्यानमाला का आयोजन आरंभ किया गया। इस श्रृंखला के प्रथम कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गढ़वाल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य प्रो. डी. एस. नेगी रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. के. एल. तलवाड़ द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि इस तरह का आयोजन राजकीय महाविद्यालयों में एक नई शुरुआत है जिससे संस्थान को शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इन व्याख्यानों से छात्रों के ज्ञानार्जन के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी होगा। कार्यक्रम के संयोजक डा. इंद्रेश कुमार पाण्डेय ने मंच संचालन करते हुए बताया कि वर्षभर चलनेवाली इस व्याख्यानमाला में देश-विदेश के विभिन्न विषय विशेषज्ञ भौतिक या ऑनलाइन व्याख्यान देंगे। इससे महाविद्यालय के छात्र लाभान्वित होंगे और वर्तमान में अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में हो रहे शैक्षणिक एवं शोध कार्यों से अवगत होंगे। डा. शिवानंद नौटियाल के नाम पर प्रारंभ की गई शैक्षणिक उत्कृष्टता व्याख्यानमाला उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। डा. शिवानंद नौटियाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए डा. हरीशचन्द्र रतूड़ी ने उनके द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को विस्तार से बताया। मुख्य वक्ता का परिचय और शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान की जानकारी डा.गोपी प्रसाद ने दी। प्रो. डी.एस. नेगी ने “द न्यू टेक्नोलॉजी ऑफ़ सक्सेस” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। प्रो. नेगी एक प्रख्यात न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग प्रशिक्षक हैं। उन्होंने छात्रों को जीवन के विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाकर सफल जीवन जीने के तरीके को विस्तार से बताया। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सीमित संसाधनों का उपयोग करके सफलता की दर को बढ़ाने के गुर भी बताये। कार्यक्रम के अंत में डा.आर. सी. भट्ट द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक व तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।