जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी /उत्तरकाशी
भारी बारिस के कारण जनपद के सीमान्त विकासखंड मोरी से नुकसान की सूचना मिल रही हैं,यहां आराकोट बंगाण क्षेत्र के दुचानु में देर रात को उफान पर आये खड्ड में एक महिला के बहने व दो लोगों के घायल होने की सूचना मिली हैं !
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार दुचानु के जालु खड्ड में उफान आने से भूमि देवी पत्नी बचन सिंह के बहने की सूचना है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं, तथा कुछ गौशालाओं के ध्वस्त होने व मवेशियों के बहने /दबने की सूचना मिली हैं, मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ व तहसील प्रशासन द्वारा बचाव व राहत कार्य किया जा रहा है !