यमुनोत्री express ब्यूरो
चकराता /देहरादून
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में आज महाविद्यालय स्टाफ क्लब का विधिवत् गठन किया गया। इस दौरान क्लब के महत्व को समझाते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ कामना लोहानी ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा यह क्लब महाविद्यालय में नवाचार और नवीन गतिविधियों को संचालित करने का कार्य करेगा । कार्यकारिणी में डा0 मंजू अग्रवाल को अध्यक्ष, डॉ0 जितेंद्र दिवाकर को उपाध्यक्ष, डॉ0 सुमेर चंद को सचिव , अंकुर शर्मा एवं आशीष राणा को कोषाध्यक्ष चुना गया । इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने महाविद्यालय के विकास हेतु कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर डॉ0सोनम भट्ट , डॉ0 श्रुति अग्रवाल डॉ0आराधना भंडारी डॉ0 स्वाति शर्मा, डॉ0 सरण सिंह डॉ0 पवन भट्ट , रोशन बख्श , मोहम्मद सफीक अर्जुन और विनोद जोशी उपस्थित रहे