जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला/उत्तरकाशी
आपदा प्रबंधन सचिव रणजीत सिन्हा ने कहा कि आपातकालीन कार्यों के पुनर्निर्माण में बजट बाधा नहीं उत्तपन करेगा, सभी विभाग पुनर्निर्माण के कार्यों को त्वरित गति से करते हुए नागरिक सुविधाएं बहाल करें !राज्य के सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने सोमवार को पुरोला प्रखंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई व स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लेकर आपदा संबंधित विभागीय अधिकारियों को
क्षतिग्रस्त रोड़ों ,रास्तों,पेयजल,विद्यत लाइनों के पुनर्निर्माण कार्यो में तेजी लानें के निर्देश दिए।
आपदा सचिव व आयुक्त गढ़वाल मंडल ने एसडीएम देवानंद शर्माको पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रखनें,किसानों की कृषि भूमि,फसलों को हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करआपदा के तय मानकों के तहत आर्थिक राहत वितरित करनें के भी निर्देश दिए।आपदा सचिव ने अधिकारियों के साथ तीन दिन से जारी पूर्ननिर्माण कार्यों की विभाग बार प्रगति की समीक्षा की साथ ही राजस्व विभाग से आपदा से कृषि भूमि के कटाव व मलवे से तबाह धान फसलों के नुक्सान का ब्यौरा तलब किया तथा पीड़ित परिवारों,किसानों को अबतक बांटी गई आर्थिक राहतसहायता के बारे में जानकारी ली तथा लोनिवि,सिंचाई व जल संस्थान व विद्युत विभाग के अधिकारियों को बंद रास्ते तमाम खोलने, विधुत, पेयजल आपूर्ति तत्काल सुचारु करने के निर्देश दिए !
आपदा सचिव व आयुक्त गढ़वाल ने पुरोला पंहुच कर
कमल नदी से स्वील एवं मालगाड, पुरोला,मेहराना,रतेडी तथा कुमोला खड,छाडा गदेरे से नगर पंचायत क्षेत्र कुरूडा व छाडा गांव तक गाड गदेरों के दोनों ओर कटाव से कृषि भूमि,फसलों को हुए नुकसान समेत पुरोला–खलाडी-करडा-धडोली मोटर मार्ग पुरोला-छाडा-कुरूडा मोटर मार्ग एवं नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन छाडा गदेरे के उफान से क्षतिग्रस्त सडक,विधुत एवं
पानी की लाईन समेत पूर्ननिर्माण कार्यों का मौके पर पहुंचकर
मुआयना कर संबंधित अधिकारियों को कार्यो में तेजी लानें के निर्देश दिए।पूर्ननिर्माण कार्यों में बजट बाधा नहीं बनेगा, सचिव आपदा रंजीत सिन्हा ने आपदा प्रबंधन से संबंधित विभागों के साथ चर्चा के साथ समीक्षा कर कहा कि आपातकालीन कार्यों के पूर्ननिर्माण में बजट बाधा नहीं बनेगा !बजट स्वीकृत की प्रत्याशा में आपातकालीन क्षतिग्रस्त सड़कों,नहरों,भवनों में आये मलवा व बंद सड़कों को खोलनेंका कार्य तत्काल शुरू कर साथ ही कृषि भूमि,फसलों को हुए नुकसान का धरातलीय सर्वेक्षण कर जल्दी अहेतुक सहायता राशि का पीड़ित परिवारों को आवंटन करनें के निर्देश दिये!मुख्य रूप से आपदा से हुआ नुकसान के बारे में एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आपदा से हुए कृषि भूमि सड़कों,नहरों व आंशिक व पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त भवनों का ब्यौरा दिया।जिसमें छाडा खड से पुरोला-खलाडी-धडोली मोटर मार्ग,पुरोला-छाडा-कुरूडा मोटर मार्ग,पुरोला-पोरा-नवोदय मोटर मार्ग, पुरोला-ढकाडा मोटर मार्ग,पुरोलागांव मुख्य,नहर,मोल्टाडी-देवदूंग,पुरोला-खलाडी पुरोला-चंदेली, सुनाली-सुकडाला-पोरा नहर,गुंदियाटगांव नहर समेत 48 नहरें क्षतिग्रस्त अथवा मलवा आनें से बंद हुई है ।उपजिलाधिकारी ने बताया कि स्वील से पुरोला-रतेडी तक मालगाड़ नदी के दोनों ओर कटाव व फसलें चौपट हुई हैं, तथा पुरोला खड से छाडा-कुरूडा तक नदी के दोनों ओर की खेती में कटाव व फसलों को भारी नुक्सान।मठ-लंम कोटी, गुंदियाटगांव,सुनाली, कंडियाल गांव एवं चंदेली,नेत्री,खलाड़ी,पुजेली आदि गांवों में फसलों को गदेरों के उफान से भारी नुक्सान हुआ है !
जायजा लेनें में विधायक दुर्गेश्वर लाल,सचिव आपदा रंजीत सिन्हा,आयुक्त विनय शंकर पांडेय एवं जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला,कप्तान अर्पण यदुवंशी,एसडीएम देवानंद शर्मा समेत विभागीय अधिकारी मौजूद
थे।