Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव क्राइम पिथौरागढ़ बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

Big News:वन विभाग, प्रशासन से खफ़ा हुए पंचायत प्रतिनिधि,आंदोलन की दी धमकी, डीएम से मिलकर करेंगे शिकायत

 

यमुनोत्री express ब्यूरो
मुनस्यारी/पिथौरागढ़

वन पंचायत सरमोली जैती में हुई गंभीर अनियमितताओं की जांच की फाइल प्रशासन तथा वन विभाग ने दबा दी है। इससे नाराज क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन तथा वन विभाग के खिलाफ आंदोलन की धमकी दी है। इस संदर्भ में तीन जुलाई को एक प्रतिनिधिमंडल पिथौरागढ़ जाकर जिला अधिकारी से मुलाकात करेगा।
वन पंचायत सरमोली जैती में बिना माइक्रोप्लान पास किए वन पंचायत की जैव विविधता को नुकसान पहुंचाते हुए एक भवन तथा खंडजा बना दिया गया। जांच में भी इसकी पुष्टि हुई है। भवन निर्माण की धनराशि को अपनी मर्जी से खर्च करने के लिए वन पंचायत के बैंक खाते से अलग एक नया बैंक खाता खोलकर उसका संचालन किया गया है।
क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अंतरिम कार्यवाही के लिए लगातार पत्र लिखा जा रहा है, लेकिन जांच को दबा दिया गया है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, सरमोली के ग्राम प्रधान नवीन राम, जैती की ग्राम प्रधान पुष्पा रावत ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा की गयी शिकायत को दबा कर पंचायतों का अपमान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले की फाइल को दबा कर गैर कानूनी कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि सोमवार को पिथौरागढ़ में जिला अधिकारी के सामने इस मामले को उठाया जाएगा।उन्होंने कहा कि ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो वे प्रशासन तथा वन विभाग के कार्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे।

Related posts

क्षेत्र की जनसमस्याओं का निराकरण ही मेरा प्रमुख धर्म है। संजय डोभाल

admin

सरकार के खिलाफ युवाओं का आक्रोश, यमुना घाटी में उबाल।

Arvind Thapliyal

स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने में सम्मिलित 11 महिलाएं व 02 पुरुषों( कुल 13 ) को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

You cannot copy content of this page