जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स निरोधी दिवस-2023 के अवसर पर नशा मुक्त भारत एवं ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन मे आयोजित किये जा रहे “नशा मुक्त भारत पखवाडा” के तहत पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में हर्षिल पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष हर्षिल दिलमोहन बिष्ट की अध्यक्षता में उत्तरकाशी के सीमान्त क्षेत्र हर्षिल मे क्रिकेट मैच के आयोजन हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिसमे आस-पास के क्षेत्रों की स्थानीय टीमों एवं थाना हर्षिल की पुलिस टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया, प्रतियोगिता की विजेता टीम हर्षिल व उप विजेता टीम पुराली को आज थानाध्यक्ष हर्षिल द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर उनके द्वारा समस्त युवाओं को नशे के कुप्रभाव की जानकारी देते हुये नशे से दूर रहने की नसीहत तथा खेल एवं व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही सभी को नशा विरोधी शपथ दिलाई गयी।
: वहीं दूसरी ओर पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा आज यमुनोत्री धाम पर तीर्थ पुरोहितों, श्रद्धालुओं, स्थानीय व्यापारियों एवं पुलिस बल को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करते हुये नशा विरोधी शपथ दिलाई गयी, सभी को धाम पर स्वच्छ वातावरण बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया, इस दौरान उनके द्वारा चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में भी चर्चा परिचर्चा की गई, साथ ही पुलिस बल को आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये।