जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी शाखा के प्रतिनिधियों ने मांग की है कि स्कूलों में प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती की बजाय शत प्रतिशत पदोन्नति से भरा जाय।शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति के समर्थन में राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी द्वारा बैठक की गयी।बैठक के बाद राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी का प्रतिनिधिमंडल ने अतोल सिंह महर की अध्यक्षता में सी ई ओ चित्रानंद काला से मुलाकात कर शासन एवं विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया । प्रतिनिधि मंडल द्वारा शत प्रतिशत पदोन्नति करने के समर्थन में एकमत से सहमति प्रदान की। शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा इस संबंध में कहा गया कि यदि शासन द्वारा प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती को रोकने के लिए विचार नहीं किया जाता है तो संघ को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
शिक्षक प्रतिनिधियों ने बैठक कर आगामी रणनीति पर भी विचार किया।प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अतोल सिंह महर, जिला मंत्री बलवन्त असवाल, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती साधना जोशी, मीडिया प्रवक्ता राजपाल कोहली, मीडिया प्रभारी गंगा घाटी राजेश नौटियाल, शांति प्रसाद नौटियाल, विनोद असवाल ,राजवीर रांगड़, महेश उनियाल, बलबीर राणा, संजीव डोभाल आदि लोग शामिल थे।