जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी/उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जनपद के सीमांत विकासखंड मोरी के स्वीचाण गांव में देर रात को अचानक आग लगने से आवासीय भवन पूरी तरह खाक हो गया।जिसमें पांच परिवार निवास करते थे।आग से कोई जनहानि नहीं हुई है, कुछ मवेशियों की मरने की आशंका जताई जा रही है जिनका राजस्व विभाग द्वारा आंकलन किया जा रहा है।
आग लगने की सुचना पर मोरी से पुलिस, फायर बिग्रेड, राजस्व विभाग, व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई।ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक मकान व उनमें रखा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि में करीब 1:00 बजे थाना मोरी के दूरस्थ ग्राम स्वीचाण गाँव में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई,सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोरी श्री मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस मय आपदा उपकरण,फायर सर्विस एवं SDRF की टीम तुरन्त मौके पर पहुंचे,मौके पर मकान में भीषण आग लगी हुई थी जिसे फायर सर्विस, SDRF, पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया गया।
आग आजन सिंह पुत्र गोकुल सिंह निवासी स्वीचाणगांव थाना मोरी के घर पर लगी थी,जिसमें चार परिवार रहते थे, उक्त घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है,घर का सारा सामान जलकर राख हो गया,कुछ मवेशियों की जलने की आशंका है,जिनका आंकलन किया जा रहा है।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।