Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

बड़ी खबर:खाद्य मंत्री रेखा आर्या एक्सन मूड़ में ,पिथौरागढ़ के जिलापूर्ति अधिकारी को किया निलम्बित

अमित नौटियाल
देहरादून

सूबे की खाद्य मंत्री ने पिथौरागढ़ के जिला पूर्ति अधिकारी को लापरवाही बरतने पर निलम्बित कर दिया है।आज प्रदेश की खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलो की मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में सचिव, विभागीय अधिकारियों व प्रदेश के समस्त जिलों के राशन डीलरों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में राशन डीलरों ने अपने मानदेय, बिलिंग, भाड़ा, बायोमेट्रिक, डोर स्टेप डिलीवरी संबंधित विभिन्न समस्याओं को उठाया जिसके क्रम में खाद्य मंत्री ने उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

बैठक में राशन डीलरों द्वारा पिथौरागढ़ जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा विगत 2020 से बिलो के भुगतान ना किये जाने का मामला उठाया जिसको लेकर खाद्य मंत्री ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पिथौरागढ़ के जिलापूर्ति अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार डीलरों के साथ सदैव खड़ी है लेकिन अगर विभागीय अधिकारी ही इस प्रकार की लापरवाही करेंगे तो यह बर्दाश्त नही की जाएगी।साथ ही सभी जनपदों के डीएसओ को यह निर्देश दिए गए कि वह सभी 15 दिनों के भीतर राशन डीलरों के बिल का भुगतान अवश्य करें । साथ ही ऐसे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जल्द ही राशनकार्ड धारकों को वर्ष 2023-24 में 2 किलो चीनी और 1 किलो नमक प्रतिमाह प्रति कार्ड का वितरण किया जाएगा जिसके हेतु बजट का प्रस्ताव भेज दिया गया है और जल्द ही इसे कैबिनेट में प्रस्ताव बनाकर लाया जाएगा।

वही राशन डीलरों ने बॉयोमेट्रिक मशीन की असुविधा के बारे में मंत्री रेखा आर्या को अवगत कराया जिसके संबंध में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बॉयोमेट्रिक वितरण हेतु अच्छी गुणवत्ता के लैपटॉप और ई-पॉज मशीन लगाए जाने हेतु स्थाई समाधान के लिए विभाग को निर्देशित कर दिया गया है। ऐसी जगह जहां पर बॉयोमेट्रिक में दिक्कतें आ रही है वहां पर रजिस्टर के जरिये लोगो को राशन देना सुनिश्चित करें ताकि कोई भी लाभान्वित व्यक्ति राशन से वंचित ना रहे। कहा कि राज्य के 196 खाद्यान्न गोदामो में से लगभग 160 गोदामो में इलेक्ट्रॉनिक वैट मशीन लगा दी गईं हैं शेष सभी गोदामो में इलेक्ट्रॉनिक वैट मशीन लगाने के निर्देश विभाग को दे दिए गए हैं।

खाद्य मंत्री ने सभी जिलापूर्ति अधिकारी व राशन डीलरों को यह निर्देशित भी किया कि ऐसे लोग जो अपात्र है और पात्र का राशन प्राप्त कर रहे है उनके नामो की लिस्ट संबंधित राशन की दुकानों के बाहर चस्पा करें ताकि लोगो को उनके बारे में पता चल सके और वह ऐसे लोगो को चिन्हित कर के उनकी शिकायत विभाग को करें।

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने इस दौरान एक बड़ा निर्णय लेते हुए ऐसे लोगो के कार्ड को निरस्त करने के निर्देश भी दिए जिन्होंने विगत एक वर्ष या 6 माह से अपने कार्ड से राशन का उठान नही किया है । उन्होंने कहा कि ऐसे कार्डधारकों को चिन्हित किया जाएगा और उसके पश्चात उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा कि आखिर उनके द्वारा राशन क्यों नही लिया जा रहा है अगर इस स्थिति में संबंधित व्यक्ति जवाब नही देता है तो उनके कार्ड को निरस्त किया जाएगा ।
इस अवसर पर सचिव खाद्य ब्रजेश संत ,उपायुक्त पीएस पांगती, आरएमओ सीएम घिल्डियाल सहित जिलापूर्ति अधिकारी व राशन डीलर उपस्थित रहे।

Related posts

बिरजा इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 वें स्थापना दिवस पर रही धूम,पढ़े खबर….

Team Yamunotri Express

पंपिंग योजना की स्वीकृति के बड़कोट में धरना सरकार के खिलाफ आक्रोश।

Arvind Thapliyal

Utrkashi:सेवानिवृति होंने पर पंचांयत निरिक्ष्क नेगी को दी गई भावभीनी विदाई

admin

You cannot copy content of this page