जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
वन्यजीव व मानव के बीच बढ़ते संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग ने गांव-गांव में समितियों का गठन करना प्रारंभ कर दिया है।अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में वनकर्मियों द्वारा गांवो में जाकर वन्यजीव व मानव के बीच बढ़ते संघर्ष को कम करने के लिए बैठकों का आयोजन कर ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है, तथा ग्राम पंचायतों में समितियों का गठन किया जा रहा है।इसी क्रम में अपर यमुना वन प्रभाग की मोल्डा वीट में वनकर्मी जे एस रावत व मंगल सिंह के द्वारा ग्राम सभा खांसी व ग्राम सभा मोल्डा में ग्राम प्रधान राजेश राणा व देव प्रसाद बहुगुणा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठकें आयोजित कर समितियों का गठन किया गया।ग्राम सभा खांसी में गठित समिति में जगवीर सिंह अध्यक्ष व खजान सिंह,किशन रावत,जनक सिंह, नागेंद्र सिंह व श्रीमती किन्द्रा देवी,सीमा को सदस्य मनोनीत किया गया।जबकि ग्राम सभा मोल्डा में रमेशदास अध्यक्ष व रामप्रसाद बहुगुणा, कर्मचन्द चौहान, जयप्रकाश बहुगुणा, लाखी सिंह चौहान, यशोब कुमार, श्रीपाल चौहान को सदस्य मनोनीत किया गया।