जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला/उत्तरकाशी
टिहरी लोक सभा सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मीशाह के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में आयोजित सांसद स्वास्थ्य शिविर में नेत्र,दंत,छाती व बाल,हड्डी विभिन्न रोगों से पीड़ित 801 से आधिक रोगियों की जांच कर दवाइयां वितरित की गई।
शिविर में देहरादून समेत बाहर से आये स्त्री रोग,बाल रोग छातीरोग,दंत रोग,नेत्र रोगों,हड्डी रोग,ईएनटी रोग समेत दर्जन भर चिकित्सा विशेषज्ञों ने दूरदराज इलाकों से आये महिला व बच्चों तथा बुर्जुग बीमार लोगों की जांच कर उचित परामर्श व
दवाइयां वितरित की।
शिविर में लोगों ने सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह से पुरोला,मोरी तथा नौगांव के बीच सीएचसी पुरोला में जल्दी डाईलेसस प्लांट लगानें की मांग की।
महारानी ने शिविर का उद्घाटन करते हुए दूर दराज से आये रोगियों से स्वास्थ्य शिविर से लाभ उठानें तथा भविष्य में भी क्षेत्र में मंडल स्तर तक स्वास्थ्य शिविरों को लगानें का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय जनता ने सांसद महारानी शाह से सीएचसी में प्रदेश सरकार से एक आपरेशन थियेटर,आईसीयू यूनिट व साइलेंसस यूनिट स्थापना करनें का प्रयास करनें की मांग की।
शिविर में डेढ़ दर्जन विकलांग प्रमाण पत्र व आयुष्मान कार्ड 25 मौके पर ही बनाएं गए।
सांसद महारानी ने रामा सिरांई गुंदियांट गांव में तीन दिवसीय महोत्सव का भी समापन कर क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण संवर्धन को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा,पूर्व विधायक राजकुमार, पवन नौटियाल,सीएमओ डा0 विनोद कुकरेती, डा0आरसी आर्य,डा0 कपिल तोमर,डा0स्निग्धा जोशी,डा0एएस भंडारी, डा0नवीन सेमवाल,डा0किरन नेगी,डा0तरूण बुकेश्वर,अमन
अग्रवाल समेत विभिन्न रोगों के चिकित्सा विशेषज्ञ मौजूद थे।