Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई

बड़कोट। नगर पालिका बडकोट व आसपास के क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों सहित विभागों में गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर ध्वजारोहण के बाद महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर उन पर पुष्प अर्पित किए।

मालूम हो कि नगर पालिका के बीएसआर रा.इ.का., बाल शिक्षा सदन,होली लाइफ पब्लिक स्कूल,सुमन ग्रामर स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, हंस पब्लिक स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर,राजकीय महाविद्यालय टटाउ,बालिका इंटर कालेज,हिलग्रीन स्कूल,राजेन्द्र मैमोरोयल स्कूल, हिमालय चिल्ड्रन अकादमी,राजकीय आदर्श विद्यालय, आई टी आई,पॉलटेक्निक कालेज बड़कोट सहित सभी विभागों में गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर उन पर पुष्प अर्पित किए। स्कूल व कालेज के शिक्षकों ने गांधी जी और शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इंटर कालेज में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के कार्मिकों संजय भट्ट व प्रकाश लाल के द्वारा गांधी जी की जीवनी पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं ने पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 पी0एल0 बत्रा ,शिक्षक श्री मनोज कुमार, श्री रतन काला, अरविंद रावत, डॉ0 मनमोहन सिंह रावत, श्री कन्हैया लाल नौटियाल, बी एस एस के प्रबंधक श्रीमती उषा थपलियाल, प्रधानाचार्य कामेश शाह, विजय कुमार,नितिका रावत, राजेश कुमार,नितेश भट्ट,तमन्ना,दीपिका,मुस्कान,के साथ-साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी: 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

admin

चकराता महाविद्यालय में विश्वविद्यालय के निर्देश पर किया गया मातृ भाषा प्रकोष्ठ का गठन

admin

उत्तरकाशी:-हवन यज्ञ एवं भंडारे के साथ सात दिवसीय यमुना उत्सव हुआ संपन्न

admin

You cannot copy content of this page