जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए एक यात्री की यहाँ मौत हो गई।जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के अमरेली निवासी पराग भूपते जानी(42)पुत्र भूपत भाई जादव यहां अपने अन्य परिजनों के साथ एक होटल में रुके हुए थे,दोपहर को फोन पर बात करते समय वे सड़क पर चलते हुए गिर गए जिससे उनको सर पर चोट लग गई, परिजनों ने उक्त यात्री को बड़कोट अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस द्वारा मृत यात्री का पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।