Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

टटाउ बड़कोट डिग्री कॉलेज में नव प्रवेशार्थियों के स्वागत में हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम, विधायक संजय डोभाल और प्राचार्य अंजू भट्ट ने किया छात्र छात्राओं का ज्ञानवर्धन,पढ़े खबर व यूट्यूब चैनल में देखे वीडियो……..

 

सुनील थपलियाल उत्त्तरकाशी
राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय टटाउ बड़कोट में स्नातक के नव प्रवेशार्थियों के स्वागत हेतु अभिविन्यास तथा नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के बीच किया गया।
मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल व प्राचार्य अंजू भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मालूम हो कि शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक पढ़ने तथा पढ़ाने के तरीकों पर वक्ताओं के द्वारा प्रकाश डाला गया। नव प्रवेशार्थियों को महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने महाविद्यालय में होने वाली समस्त प्रकार की गतिविधियों के लिए अवसर उपलब्ध करवाने की बात कही। नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के तहत परीक्षा मूल्यांकन तथा अंक सुधार परीक्षा, एन.एस.एस., एन.सी.सी, रोजगार हेतु कैरियर काउंसलिंग, क्रीडा, मुख्यमंत्री छात्र कल्याण , रोवर-रेंजर्स, ईको क्लब तथा जैविक खेती की गहन जानकारी दी गयी तथा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने अपना परिचय देते हुए अपने प्रभारों के विषय में जानकारी दी। यमुनोत्री विधायक श्री डोभाल ने कहा कि आज इस तकनीकी युग मे शिक्षा की गुणवत्ता और पढ़ने व पढ़ाने के नये तरीकों से शिक्षा की क्वालिटी आने से युवाओं में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि कालेजों में शिक्षकों की तैनाती से उच्च शिक्षा में बड़ा सुधार आया है, उन्होंने कालेज में एनसीसी, एनएसएस के उपकरणों के लिए 3 लाख की घोषणा के साथ सहयोग का आश्वासन दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्य अंजू भट्ट ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कालेज की उपलब्धियों तथा भावी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य वक्ताओं में यमुनोत्री विधायक सजय डोभाल,, देवेन्द्र रावत,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हंसपाल बिष्ट, प्राचार्य अंजू भट्ट, संगीता रावत, डॉ.बी.एल. थपलियाल, डॉ.दया गैरोला, डॉ.आँचल, विनय शर्मा, दिनेश शाह, डॉ. जे.सी. रस्तोगी, ऋषभ कुमार, डॉ. अर्चना कुकरेती, डॉ. प्रमोद नेगी, डॉ अविनाश मिश्रा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल रावत, सुनील थपलियाल आदि ने विचार व्यक्त करते हुए छात्र छात्रों को जागरूक किया।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

बड़ी खबर। यमुनोत्री धाम मंदिर परिसर में सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध डीएम ने जारी किया आदेश.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

सराहनीय कार्य :पैसो से भरे बैग को देखकर भी नहीं डोला सिपाहियों का ईमान, एक लाख इक्कीस हजार रुपये की नकदी से भरे बैग को किया मालिक के सुपुर्द

admin

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:पुरोला से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश व समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

admin

You cannot copy content of this page