Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव खेल धर्म बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी: देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों की भावना के अनुरूप हम सब एक अच्छे राष्ट्र की कल्पना को साकार करें:सुरेश चौहान

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जनपद की गंगा एवं यमुनाघाटी में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बड़कोट, पुरोला, मोरी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी तहसीलों सहित सभी सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण व प्रभातफेरी के साथ स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने ध्वजारोहण किया। वहीं जनपद के सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्रातः 7 बजे सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली। खराब मौसम के चलते सभी कार्यक्रम जिला कार्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए। एमडीएस,आदर्श बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी,गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा देश-प्रेम एवं देश भक्ति गीतों और भारत की आजादी के संघर्ष और बलिदान पर लघु नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि देश आज आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। हम सबका कर्तव्य है कि हम जिस स्तर पर भी काम करें उसमें देश के प्रति भावना होनी चाहिए। अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। देश के लिए अपना बलिदान न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों की भावना के अनुरूप हम सब मिलकर एक अच्छे राष्ट्र व अच्छे देश की कल्पना को साकार करें।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम देश का सबसे बड़ा उत्सव मना रहें है। आज हम सभी के लिए विशेष ऐतिहासिक अवसर है जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज आवश्यकता है उन वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने की जिन्होंने देश की आन बान शान के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर एवं संघर्ष कर देश को स्वतंत्र होने का स्वरूप दिया। हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने के लिए जो सपना देखा था हम उसकी परिकल्पना भी नही कर सकते है। उन्होंने विकट परिस्थितियों में संघर्ष कर समाज में आने वाली पीढ़ी की चिंता की। इस पावन पर्व पर हमें समाज हित में दी गई जिम्मेदारी और कार्यों को ईमानदारी से करने का संकल्प लेना चाहिए। तथा जो हमें मौलिक अधिकार मिले हुए है उन अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्य के प्रति भी सजग होना चाहिए। हम स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों और मूल्यों को अक्षुण बनाए रखें यही हमारी वास्तविक आजादी होगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की शहादत एवं बलिदान को याद किया। तथा जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विधायक, जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला पंचायत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रियालाल,अमर शहीद वीर सपूत मोहनलाल की धर्म पत्नी चन्द्रादेवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार,बीडीओ भटवाड़ी अमित ममगांई,पूर्ति निरीक्षक अर्चना भारती, वैयक्तिक सहायक गोपाल राणा, अनुसेवक प्रदीप कुमार,संग्रह अनुसेवक महावीर सिंह रावत, भूलेख कंप्यूटर ऑपरेटर शंकर दयाल,आबकारी सिपाही अनिरुद्ध शर्मा,मनोहर लाल,उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अनुराग नौटियाल, ग्राम विकास अधिकारी डुंडा दिनेश मटूड़ा,वरिष्ठ सहायक गोपाल सिंह नाथ,अरविंद चंद रमोला,एएनएम श्रीमती रुचि सेमवाल,आशा श्रीमती सुरजा देवी,15वीं वाहिनी एनडीआरएफ,एसडीआरएफ “सी” कंपनी,अध्यापक गंगेश्वर परमार, वन दरोगा देवराज राणा,वन आरक्षी खेमराज सिंह राणा,राजस्व उपनिरीक्षक दशरथ नौटियाल,नायब नाजिर सुभाष राणा जनाधार केन्द्र कृष्णदत्त नौटियाल,उप नि० ना०पु० गम्भीर तोमर,कानि0 पुलिस रवि चौहान,अजय नेगी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विक्रम सिंह रावत, राष्ट्रीय मंत्री डॉ स्वराज विद्धवान,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत संगठन प्रदीप भट्ट,समाज सेवी हरिसिंह राणा,नागेंद्र थपलियाल, प्रताप बिष्ट, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ज्येन्द्री राणा,एसपी अपर्ण यदुवंशी,डीएफओ पुनीत तोमर,एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान,डीडीओ केके पंत,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

महानुभावों ने दी श्रद्धांजलि ,पूर्व सांसद टिहरी महाराजा की पत्नी महारानी सूरज कुँवर शाह का हुआ अंतिम संस्कार

admin

बाबा बौखनाग राजकीय मेले को लेकर गंगा-यमुना घाटियों तैयारियां शुरू…११गते मंगसीर होगा बाबा बौखनाग का राजकीय मेला.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड की दो महिला ग्राम प्रधानों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

admin

You cannot copy content of this page