उत्त्तरकाशी(बड़कोट)- चार धाम यात्रा के प्रथम धाम यमुनोत्री के अहम पड़ाव जानकी चट्टी में जिला पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने वेतन न मिलने की वजह से हड़ताल सुरु कर काम बंद कर दिया है । वर्ष 2021 से अब तक वेतन न मिलने से नाराज होकर सफाई कार्य से विरत होकर सफाई कर्मचारी झाड़ू लेकर जानकी चट्टी बाजार में जिला पंचायत प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए हड़ताल पर बैठ गए है। जिससे सफाई न होने से जानकी चट्टी और यमुनोत्री पैदल मार्ग में गुरुवार को सफाई कार्य नहीं होने से कूड़ा जमा रहा। यमुनोत्री,
जानकी चट्टी में करीब 28 सफाई कर्मी है जबकी 8 दैनिक सफाई कर्मियों सहित 28 यमुनोत्री धाम में भी सफाई का जिम्मा सम्भाले हुए है । हड़ताल के दौरान कर्मियों ने नारेबाजी कर बताया कि दो वर्ष से वेतन न दिए जाने से उनके सामने भरण पोषण की समस्या आ गई है। हड़ताल अचानक नहीं की बल्कि जिला पंचायत के अधिकारियों से कई बार समय पर वेतन दिलाने की मांग की गई, लेकिन हमारी आवाज किसी ने नहीं सुनी। यदि जल्द सुनवाई नहीं होती है तो हड़ताल लंबी हो सकती है। इस अवसर पर राहुल कुमार, अनुज कुमार, रोहित, महेश, गौरव रंजीत, छोटेलाल, सुरेश हरिलाल, अशोक कुमार मौजूद रहे।।
टीम यमुनोत्री Express