जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
पुलिस ने नाबालिक को भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।गत 18 मई को कोतवाली मनेरी पर आकर एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताये कहीं चले जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रर्थना पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा कोतवाली मनेरी पर नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज की गई। अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी व प्रभारी निरीक्षक मनेरी को मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में मनेरी पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु महिला उपनिरीक्षक भावना बिरला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई, उक्त टीम द्वारा मामले की छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त नाबालिका को गणेश शाही उर्फ़ आकाश नामक युवक भगा कर ले गया। युवक को पुलिस द्वारा कल पोंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) से किया गिरफ़्तार किया गया व नाबालिग को बरामद किया। नाबालिक के बयानों के आधार पर मामले में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 363,376 भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया, अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ़्तार अभियुक्त की पहचान गणेश शाही उर्फ़ आकाश पुत्र लालबहादुर शाही निवासी- ग्राम बाड़वाला पोस्ट अशोक आश्रम विकासनगर, दुगेट जिला देहरादून,हाल पता ग्राम हिना कोतवाली, मनेरी उत्तरकाशी 21 वर्ष के रूप में हुई है।
गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में
मo उoनिo भावना,एच॰सी॰(प्रशिक्षु) बिजेंद्र सिंह,,कानि0 सुधीर डंगवाल शामिल थे।