हिमालयन बाइक्स का उदघाटन : स्थानीय युवा सौरभ राणा व अर्जुन चंदोक ने उत्तरकाशी शहर में पर्यटकों के लिये रेंटल बाइक्स की शोरूम खोला है।हिमालयन बाइक्स शॉप के उद्धघाटन पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूडा ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत युवाओ को नए नए पर्यटन से संबंधित गतिविधि शुरू करने के अवसर से उत्तरकाशी में पर्यटकों को सुविधाएं मिलेंगी। हिमालयन बाइक्स के अर्जुन चंदोक व सौरभ राणा ने कहा कि कोई भी पर्यटक अपनी ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर किराए पर स्कूटी, बुलेट, हिमालयन एनफील्ड का सफर कही भी घूम फिर सकता है। प्रतिदिन का किराया 799 रु से लेकर 1800 रु प्रतिदिन है।। उत्तरकाशी में पहली बार रेंटल बाइक्स की शोरूम खुला है। इस अवसर पर दीपेंद्र पंवार, जगेंद्र भंडारी, प्रकाश भद्री, प्रदीप आदि मौजूद थे।