मसूरी।
कार्ट मैकेंजी रोड पर किमाड़ी से 3 किलोमीटर पहले मसूरी की ओर एक इंडिगो कार uk07 TA8130 के ब्रेक फेल होने से कार खाई में गिर गई..
बताया जा रहा है कि वाहन चालक मसूरी के क्लाउड एंड होटल में यात्रियों को छोड़ने के लिए गया था..
जिसके बाद वह वापस देहरादून की ओर जा रहा था..
वाहन के ब्रेक ना लगने से वाहन चालक ने गाड़ी से कूदकर बचाई अपनी जान..
टीम यमुनोत्री Express