Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

सामुदायिक चर्चा में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बनी सहमति।

सामुदायिक चर्चा में आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर बनी सहमति।

 

 

 

ब्रह्मखाल/सुरेश चंद्र रमोला।महिला उत्थान एवं ग्राम विकास संस्थान ब्रह्मखाल उत्तरकाशी के द्वारा प्रतिनिधियों समाजसेवियों को फोर्सेज के सहयोग से प्रारंभिक बाल देख देख संविधान के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को समझाया गया विकासखंड डुण्डा अंतर्गत, ग्राम पंचायत गेवला ब्रह्मखाल आंगनबाड़ी केंद्र में, प्रारंभिक बाल देखरेख के मुद्दे को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल करवाने के मुद्दे पर सामुदायिक चर्चा का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती सोनिका रावत ने की l बैठक में महिला उत्थान ग्राम विकास संस्थान के अध्यक्ष करने सिंह ने पूर्व बैठक की चर्चा को आगे बढ़ते हुए फोर्सज एवं महिला उत्थान ग्राम विकास संस्थान द्वारा किऐ जा रहे प्रारंभिक बाल देखरेख के कार्यों पर चर्चा की गई l सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई, और माइग्रेंट महिलाओं ने, क्रैच केंद्र खोले जाने की मांग की, तथा छोटे बच्चों के लिए ,आंगनबाड़ी केंद्रों में पर्याप्त जगह ,खेलकूद पीने का पानी शौचालय आदि के स्थान भी होने चाहिए ,इसकी भी ग्राम प्रधान से मांग की l आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी बाल विकास विभाग द्वारा इस संबंध में चलाए जा रही योजना की जानकारी दी ,और उक्त ग्राम पंचायत मे तीन, आंगनबाड़ी संचालित हो रही है किसी के पास अपना भवन नहीं है , क्रैच केंद्र खोले जाने ,वह उनमें छोटे बच्चों के लिए ,खेलकूद व अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की l ग्राम प्रधान श्रीमती सोनिका रावत ने कहा कि वह अपने स्तर से भी ,अधिकारियों से इस संबंध में, डिमांड करेंगे आगामी वार्षिक बैठक में जीपी डीपी ग्राम पंचायत विकास योजना सम्मिलित किया जाएगा lइस अवसर पर गांव के लगभग तीन दर्जन महिलाएं ,पुरुष डॉक्टर मनवीर भंडारी जी के द्वारा प्रारंभिक बाल देखरेख पर वह संविधान के प्रस्तावना के बारे में विस्तार से अपने विचार रखें मनोज राणा विधायक प्रतिनिधि ग्राम पंचायत विकास योजना में जीपीडीपी योजना को प्राथमिकता दी जाऐगी महावीर सिंह रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने प्रारंभिक बाल देखरेख को ग्राम सभा की खुली बैठक में प्राथमिकता देने पर जोर दिया विनोद चंद्र रमोला पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह रावत यूथ अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शीला रमोला आंगनबाड़ी कार्यकत्री राधिका रावत आंगनबाड़ी कार्यकत्री मनीषा रावत आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमित्रा रावत आंगनबाड़ी सहायिका का किरण अध्यक्ष महिला मंगल दल रमिता रावत अमृता रावत आंगनबाड़ी सहायिका व महिला उत्थान एवं ग्राम विकास संस्थान कला चौहान गौरव सिंह पवार प्रोग्राम मैनेजर चंद्र ज्योति मुकेश, , पूनम पवार दीक्षा आदि उपस्थित रहे lअंत में सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम प्रबंधक गौरव सिंह पवार ने समापन की घोषणा की l

Related posts

उत्तरकाशी:डाॅ0 आर0सी0एस0 पवांर ने किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण

admin

लोनिवि कर्मियों के सेवानिवृत्त पर विदेश से आये सनातनी श्रद्धालुओं ने बैंड बाजे के साथ जमकर किया नृत्य,बनी जाम की स्तिथि ,पढ़े पूरी खबर…..

Team Yamunotri Express

सरकार जनता के द्वार- जिलों में कैबिनेट मंत्रियों के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम किये गए तय,पढ़े पूरी खबर……..

admin

You cannot copy content of this page