Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

दीपक बिजल्वाण के रोडशो में उमड़ा भारी जनसैलाब ,गदगद हुये पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष गोदियाल,बौखलाए विपक्षी.पढ़े व देखे फोटो संग खबर…………..

 

उत्तरकाशी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने पांच साल में राज्य के विकास को पीछे धकेलने का काम किया है। जनता को भाजपा को सबक सिखाकर कांग्रेस का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड  में विकास के नये आयम स्थापित करना चाहती हैं। जनता ने यदि कांग्रेस का साथ दिया तो सरकार बनते ही राज्य को 21 वी सदी का सक्षम उत्तराखंड बनाने की दिशा में कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड को महिला आर्थिक सशक्तिकरण का मॉडल स्अेअ बनायेगी। पूर्व मुख्यमंत्री चिन्यालसौड़ में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के समर्थन में आयोजित जन सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पर राज्य के गाड गदेरों को खोदने का आरोप लगाया। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुये कह कि वे भाजपा सरकार के 5 सालों के बारे में गंभीरता से विचार करें कि सरकार ने युवाओं के भविष्य के लिये क्या काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन साल के अपने कार्यकाल में 32 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी है। भाजपा ने पांच साल में 3200 को भी नौकरी नहीं दी है। यदि दी है तो सरकार उसकी सूची जारी करें। यदि बात सही निकली तो राजनीति से सन्यांस ले लेंगे।  उन्होंने जनता को भाजपा से सावधान रहने की अपील की है। बेरोजागारों को रोजगार भत्ता दिया जायेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कई तरह की पेंशन योजना लागू की थी,जिसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री चिन्यालसौड़ में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के समर्थन में आयोजित जन सभा में बोल रहे थे।  रावत ने कहा कि भाजपा सराकर ने पौने पांच साल में कोई विकास नहीं किया है तथा अब वोट ठंगने के लिये जनता के पास आ रही है। उन्होंने जनता को भाजपा से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बनते ही विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 28 हजार पदो ंके लिये विज्ञप्ति जारी कर भर्ती शुरू की जायेगी। सभा में का्रग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार के चलते राज्य की जनता पांच वर्षाें से विपरीत परिस्थिति में जी रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पांच सालों का उत्सव मना रही है,जबकि इन पांच सालों में उत्तराखंड बेहाल हो गया हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनने पर ग्राम स्तर पर लोगों को रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकाल रोजगार को समर्पित कार्यकाल होगा। उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर देश के विकास में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि दीपक बिजल्वाण कांग्रेस के प्रति समर्पित है। भाजपा ने इनके खिलाफ षडयंत्र रच सकती है,जिसे कांग्रेस बेनकाब करेगी। जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने कहा कि कांग्रेस के सभी लोगों को साथ लेकर संगठन को मजबूती प्रदान की जायेगी। उन्होंने यमुनोत्री विधान सभा सीट से कांग्रेस की एक तरफा जीत होगी और प्रदेश में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। हाल ही में कांग्रेस में घर वापसी करने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक जिबल्वाण ने कहा कि हर हाल में यमुनोत्री की सीट कांग्रेस की झोली में जाने वाली है। उन्होंने कहा कि यमुनोत्री क्षेत्र की जनता मन बना चुकी है। लोग तय कर चुके हैं कि कांग्रेस को जिताना है। दीपक बिजल्वाण ने उन लोगों को भी संदेश देने का काम किया जो, कांग्रेस में आने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके आने से जो भी कांग्रेस के लोग नाराज हैं, वो सभी को साथ लेकर चलेंगे। उनकी कांग्रेस में ज्वाइनिंग का विरोध कर रहे संजय डोभाल का नाम लेकर कहा कि संजय डोभाल उनके बड़े भाई हैं और उनको साथ लेकर काम करेंगे, जो कांग्रेस पार्टी तय करेगी, सभी उस निर्णय के साथ आगे बढ़ेंगे। दीपक ने कहा कि कांग्रेस को जिताना हम सभी का लक्ष्य है। अपने भाषण के दौरान दीपक बिजल्वाण भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि उनको फंसाने के लिए सरकार ने पूरी ताकत लगा दी। अधिकारियों को षडयंत्र रचने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कितने काम हुए हैं और किसकी कितनी मदद हुई है। दीपक बिजल्वाण ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि सरकारें बदल जाती हैं, कब तक किसी सरकारों के कहने पर इस तरह के काम करेंगे।जिस तरह से दीपक बिजल्वाण, हरीश रावत और गणेश गोदियाल के स्वागत में लोगों की भीड़ उमड़ी, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यमुनोत्री सीट पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। दीपक बिजल्वाण पहले ही निर्दलीय जीत का दावा कर रहे थे। कांग्रेस में वापसी के बाद लोगों का उत्साह और बढ़ गया है। सभा स्थल पर मौजूद लोग आखिर तक मैदान में डटेे रहे ।

…..……………………………………..

उत्तरकाशी । चार दिन पूर्व ही कांग्रेस में शामिल हुये जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के साथ यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र चिन्यालीसौड़ में पूर्व सीएम हरिश रावत एवं पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल रोडशो कर अपनी ताकत का अहसास बीजेपी को करा दिया है । शुक्रवार को देहरादून से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर एक साथ पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष के स्वागत में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से शुरू हुये रोडशो पालिका क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर मुख्य बाजार होते हुए इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ मैदान में रोडशो जनसभा में तब्दील हो गई। रोडशो में हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दीपक और पूर्व सीएम हरिश रावत विशेषज्ञ गणेश गोदियाल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए ढोल बाजों के थाप पर खूब थिरके । मंच पर पहुंचे हरीश रावत और पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जनता का अभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान सैकड़ों प्रधान क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थामा हैं। कांग्रेस के दामन थामने में बड़े चेहरे जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतूरा, जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल , सत्येंद्र कुमाई, सहित सैकड़ो लोग कांग्रेस में शामिल हुए । बता दें कि जिला पंचायत के साथ  यमुनोत्री विधानसभा में सात जिला पंचायत वार्डो में से 6 वार्डों के जिला पंचायत सदस्यों ने कांग्रेस ज्वाइन की है इसे यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस मजबूत हुई है। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल, श्रीमती प्रभावती गौड ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के वरिष्ठ नेता दर्शन लाल आर्य, दिनेश गौड़, भूपेश गुड़िया हेम चंद रमोला , पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता विजय पाल सिंह रावत ,प्रदीप गैरोला , जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, मनोज मिनान आदि मौजूद रहे हैं।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग :कल बुधवार को स्कूलों में रहेगा अवकाश

Jp Bahuguna

भाजपा ने 70 विधानसभाओं में नियुक्त की महिला सह प्रभारी

admin

उत्तरकाशी:भाजपा ने किया बड़कोट, मोरी, बर्निगाड़ मण्डल कार्यकारिणी का विस्तार

admin

You cannot copy content of this page