Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राजनीति राज्य उत्तराखंड

भंडारस्यू एकता का प्रतिनिधियों ने फूंका बिगुल होगी महापंचायत 

 

भंडारस्यू एकता का प्रतिनिधियों ने फूंका बिगुल होगी महापंचायत 

ब्रह्मखाल/उत्तरकाशी (सुरेश चंद रमोला)- राज्य निर्माण आंदोलनकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी के नेतृत्व मे भंडारस्यू के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैठक कर निर्णय लिया कि यदि राष्ट्रीय पार्टियां इस बार गंगावैली मे टिकट नही देते है तो सभी दलो के लोग पार्टियों क़ो छोडकर उनकी कार्यनिष्ठा को देखते हुये उन्हे यमुनोत्री से चुनाव लडायेंगे। राज्य निर्माण आंदोलन कारियो ने भी उन्हे यमुनोत्री विधानसभा से भाजपा का प्रत्यासी बनाये जाने की पैरवी की है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली ने सभी क्षेत्र वासियों से आह्वान किया कि मजबूत इरादों के साथ क्षेत्र एकता के लिए एक मंच मे हम सबको आना चाहिए इसके लिए गांव गांव भ्रमण करना होगा और सबको एक मंच पर लाने के लिए कार्य करना पडेगा। ब्रहमखाल मे भाजपा कार्यकर्ताओं और राज्य आंदोलनकारियों के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और जिला अध्यक्ष को पत्र लिखकर अवगत कराया कि यदि लक्ष्मण भंडारी को पार्टी प्रत्यासी घोषित करती है तो निश्चित ही यमुनोत्री मे दोबारा से फतह हासिल होगी। भाजपा मे क्षेत्रीय विधायक के प्रति नाराजगी देखी जा रही है और क्षेत्र मे लोगो का विधायक के प्रति सकारात्मक रवैया नही दिख रहा है ऐसे मे भाजपा हाईकमान दूसरे मजबूत प्रत्यासी को इस बार टिकट दे तो यमुनोत्री मे निश्चित ही जीत मिलेगी। ग़ंगा घाटी मे भी क्षेत्र की जनता इस बार घाटी से अपना उम्मीदवार बनाये जाने की मांग कर.रहे है। बता दे कि यमुनोत्री विधानसभा यमुना घाटी और ग़गाघाटी की भौगोलिक परिस्थितियों मे बंटा है और आज तक राष्ट्रीय दलो ने गंगावैली के नेताओं को कभी टिकट नही दिया जवकि यमुना वैली मे गंगावैली की अपेक्षा कम मतदाता होते हुये भी हमेशा वहीँ टिकट दिये। इससे राष्ट्रीय दलों के प्रति क्षेत्रीय मतदाताओं का मोहभंग होने लगा है। गंगा घाटी के लोग इस बार राष्ट्रीय दल भाजपा से अपील कर रहे है कि इस बार पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी को टिकट दिया जाना चाहिए।  इस दौरान नवीन भंडारी, अनिल सिंह रावत मनोज सिलवाल, सुनील डबराल, भूपेंद्र भट, पुष्पेंद्र कैंतुरा, विरेश मोहन सेमवाल, अनिल जयाडा, किशन भंडारी जगमोहन रावत भूपेंद्र रावत शंकर चंद शिव सिंह धीरज मणि गिरीश कबीर स्वदेश चंद घंटों एस डी विद्वान आदि कई लोग उपस्थित रहे।

 

टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस 

Related posts

वीकएंड कोविड कर्फ्यू से व्यापारी और सार्वजनिक वाहन मालिक नाराज ,पूरी खबर को पढ़ें…

admin

कर्णप्रयाग कालेज में छात्राओं ने गढ़भोज दिवस के मौके पर परोसे स्वादिष्ट उत्तराखंडी व्यंजन

Jp Bahuguna

विभिन्न विभागों में रोजगार एवं पेंशन देने की मांग को लेकर इंडिया एशोसिएशन एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर क्षेत्र में विशाल प्रदर्शन ।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page