- हुईंउत्तरकाशी 14 दिसंबर।
पहाड़ी से गिर कर एक महिला की मौत , पुलिस ने शव बरामद किया।
सोमवार की रात्रि के समय बड़ेथी पी0 डब्ल्यू0डी0 कॉलोनी सेंज से श्रीमती सुमती देवी पत्नी स्वर्गीय श्री कमलेश्वर जोशी का रात्रि में अचानक पहाड़ी से पांव फिसलने के कारण पहाड़ी से गिर गई जिनकी खोजबीन के लिए एसडीआरएफ, QRT.Teem, पुलिस टीम उक्त स्थान पर सर्च अभियान किया गया और मंगलवार को सुबह 10.30बजे उक्त महिला का शव खोजबीन कर रही टीम को मिल गया है।
टीम यमुनोत्री Express