Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:एक किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

जनपद की पुरोला थाना पुलिस ने एक ब्यक्ति को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार एक्शन मोड़ मे हैं चाहे युवाओं में बढती नशे की प्रवृति को रोकने की बात हो या फिर अवैध नशे का कारोबार करने वालों के प्रति कार्रवाई की हो वह हर समय इसके लिए प्रयासरत रहते हैं। जनपद उत्तरकाशी से अवैध नशे को जड़ से खत्म करने के लिए उनके द्वारा “नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान चलाया हुआ है जिसके लिए वह लगातार जिलें के क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों से संवाद कर उन्हें उचित दिशा निर्देश देते रहते हैं।
इसी क्रम में गत रात्रि मे क्षेत्राधिकारी बड़कोट अनुज के पर्यवेक्षण एवं अशोक कुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व में टीम गठित कर सुरागरसी-पतारसी करते हुये चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थान ग्राम रिखाऊ जाने वाली सड़क डामटा के पास से एक व्यक्ति को 1 किग्रा0 अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह अवैध अफीम उसने नैनबाग की तरफ एक व्यक्ति से लाया है जिसका नाम पता उसको मालूम नहीं है। माल को वह नैटवाड़ सांकरी में बेचने हेतु ले जा रहा था। मामले में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/17 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम दर्शन सिंह पुत्र स्व0 इन्द्र सिंह निवासी ग्राम ग्वाल गांव पो0 मसरी तह0 व थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी (उम्र-45 वर्ष)बताया है।
बरामद माल अवैध अफीम की अनुमानित कीमत-250000 रु0 आंकी गईं है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अशोक कुमार-थानाध्यक्ष पुरोला,उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल- चौकी प्रभारी डामट,उ0नि0 मोहन कठैत- चौकी प्रभारी नौगांव, कानि0 अरविन्द असवाल-थाना पुरोला,कानि0 अजय सिंह-थाना पुरोला,कानि0 विजेन्द्र सिंह-थाना पुरोला शामिल थे।

Related posts

बड़ा हादसा टला, बस के टायर रोड़ से बाहर जाते ही बस लटकी, ड्राईवर की सूझबूझ से बची कई जान

admin

महाविद्यालय के युवा पर्यटन क्लब के तत्वावधान में ली गई ‘हिमालय प्रतिज्ञा

Jp Bahuguna

आपदा मद से होगी क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत,  खंड शिक्षा अधिकारी दो सप्ताह के भीतर निदेशालय को भेजें प्रस्ताव:डॉ धन सिंह रावत

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page