जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर पुलिस कर्मियों के बच्चों द्वारा आकर्षक पेंटिंग बनाई गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उपवा की अध्यक्ष डॉ0 अलकनंदा अशोक की पहल पर कल जनपद के थानों/ पुलिस लाईन के बच्चों द्वारा खूबसूरत पेंटिंग्स बनाई गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा के दिशानिर्देशन में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन और जनपद की UPWWA नोडल एसआई गीता द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर पुलिस परिवार के बच्चों के अलग-अलग ग्रुप बनाकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। बच्चो के द्वारा बहुत सुंदर मनमोहक राधा-कृष्ण और पर्यावरण पर पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
प्रतियोगिता में विजेता का चुनाव निर्णायक मंडल द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर करते हुए पुरुस्कृत किया जाएगा।