उत्तरकाशी। नगर पालिका बड़कोट में तैनात अधिशासी अधिकारी की कार्य प्रणाली एवं मनमाने रवैये से नाराज नगर पालिका के सभी कर्मचारी एवं सभासद हड़ताल पर चले गए हैं। सभी ने लामबंद होकर गुरुवार को अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर को हटाने की मांग को लेकर मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा तथा सभी कर्मचारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। समस्त कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगर पालिका कार्यालय एवं सफाई कार्य सहित सभी कार्य ठप हो गए हैं।
उत्तरकाशी जिले की बड़कोट नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर के खिलाफ सभी कर्मचारियों का गुस्सा गुरुवार को फुट पड़ा है और नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत सहित नगरपालिका के सभी कर्मचारी, सफाई कर्मचारी एवं सभासद लामबंद होकर ईओ को यहां से हटाने की मांग पर अड़ गए हैं। मुख्य सचिव को भेजे ज्ञापन में कहा है कि ईओ की कार्य प्रणाली एवं मनमाने रवैये से सभी कर्मचारी परेशान हैं। अपनी मनमानी से कर्मचारियों एवं पर्यावरण मित्रों का शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि ईओ ने अड़ियल रवैया अपनाया हुआ है और कुछ पर्यावरण मित्रों के हटाने के आदेश जारी किए गए हैं तथा 18-20 साल से जो लोग कार्य कर रहे हैं, उन्हें भी हटाने की धमकी दी जा रही है। धरने पर बैठे सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में यहां तैनात ईओ अमरजीत कौर को हटाने की मांग की है तथा यह भी चेतावनी दी है कि जब तक अधिशासी अधिकारी को नहीं हटाया गया तब तक सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
ईओ के स्थानांतरण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, सभासद परिता रावत, जयमाला चौहान, हरदेव रावत, त्रेपन असवाल, संजय अग्रवाल एवं धर्मेंद्र कुमार आकाश, रंजीत कुमार, संजय बाला, मुकेश, संजीव, अशोक, मनोज, अर्जुन सिंह, ममलेश, सुन्दरलाल, प्यार दास, संजय रावत सहित नगर पालिका के समस्त कर्मचारी एवं पर्यावरण मित्र धरने पर बैठे रहे।
टीम यमुनोत्री Express