नगर पालिका क्षेत्र में पुलिस की नाकामी से फल फूल रहा नशे का कारोबार
बड़कोट- नगर पालिका क्षेत्र में नशे का कारोबार बड़ा फल फूल रहा है, आये दिन नगर के वार्डो में नशेड़ियों का हुड़दंग जारी है, पुलिस भांग के पेड़ उखाड़ने में खूब दिखावा कर इति श्री करने में जुटी है। मालूम हो कि नगर पालिका सहित आस पास के कस्बों में नशे का कारोबार बड़ा फल फूल रहा है, आये दिन देर रात्रि तक नशा करने वाले युवाओं का हुड़दंग गली मुहल्ले में होता आ रहा है। नगर वासियों द्वारा कई बार थाने में नशेड़ियों के हुड़दंग की सूचना दी जाती है, लेकिन पुलिस महज गस्त देकर इति श्री कर मौन हो जा रहे है। इतना ही नही बड़ी मात्रा में बड़कोट व उसके आस पास स्मैक सहित अन्य नशा परोषा जा रहा है परन्तु पुलिस की नाकामी से नशा माफिया सक्रियता से नशा परोसने में जुटे है । पुलिस को स्थानीय लोगो ने कई बार नशा कारोबारियों की सूचना भी दी लेकिन सफेदपोश की संलिप्ता से पुलिस के कदम पीछे होते जा रहे है। स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया है कि नशा परोसने में पुलिस की मिली भगत होना लग रहा है, उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़, पुरोला और मोरी में आये दिन नशा माफियों पर पुलिस का शिकंजा होने की खबर आ जाती है परंतु बड़कोट पुलिस द्वारा नशा परोसने वालो के खिलाप कोई कार्यवाही न किये जाने से नगरवासी नाराज है। नगर के सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज “जय हो”ग्रुप द्वारा भी पुलिस को नशा कारोबार और नशेड़ियों के हुड़दंग किये जाने की जानकारी दी गयी और हस्ताक्षर अभियान का पत्र भी पुलिस के उच्च अधिकारों को जानकारी दी गयी परन्तु पुलिस की कार्यवाही महज खाना पूर्ति तक सीमित रही।
पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने कहा कि पुलिस ने थाना गेट के आगे सहित 3 किमी के दायरे में 4 जगह 100 -100 रुपये के चालान करने के अड्डे बना रखें है पर नशा माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, दिनेश, सोबेन्द्र सिंह,सरदार आदि स्थानीय निवासियों का कहना है कि बड़कोट में नशा बड़ा फल फूल रहा है , युवा पीढ़ी नशे में लिप्त होती जा रहा है ,पुलिस की नाकामी से अन्य राज्यो से नशा बडकोट पहुँच रहा है। उन्होंने इसमे पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ,पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड और मुख्यमंत्री से नशा माफियों पर कार्यवाही की मांग की है।
टीम यमुनोत्री एक्सप्रेस