Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
देहरादून बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

कैबिनेट के फैसले – कुछ जनपद में 30 अप्रैल तक 1 से 12 तक के स्कूल बन्द ,कई फैसले हुए

देहरादून। अमित नौटियाल

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल कर रहे ब्रीफिंग,

1- गैरसैंण कमिंशनरी वाला निर्णय स्थगित किया गया, पूर्व सरकार ने लिया था निर्णय, जनभावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय स्थगित किया गया,

2- देहरादून नगर निगम क्षेत्र में लगेगा नाइट कर्फ्यू, रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू,

3 – 30 अप्रैल तक कक्ष 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद किये गए,

इसमें देहरादून जनपद में चकराता कालसी को छोड़,

सम्पूर्ण हरिद्वार जनपद ,

नैनीताल नगर पालिका, नगर निगम हल्द्वानी में स्कूल बंद रहेंगे,
4- मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली,

2 लड़कियो के जन्म होने पर महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा,

1 किट की कीमत साढ़े 3 हजार रुपये होगी,

5 – कोविड 19 के चलते कुम्भ में होने वाली खरीद के लिए प्रोक्यूमेंट रूल में छूट की सीमा 6 माह ओर बढ़ाई गयी,
6 – ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण या जीर्णोद्धार का होगा काम, हर ग्राम पंचायत में बनेगा पंचायत भवन , 3 साल में हर ग्राम पंचायत में बनेगा भवन, 25 प्रतिशत धन पंचायतों के स्त्रोत से वहन होगा, 2338 ग्राम पंचायतों में भवन बनेगा,
7-राज्य में प्लास्टिक पार्क बनेगा, केंद्र और राज्य मिकलर बनाएगा पार्क, 40 हेक्टयर पर बनेगा प्लास्टिक पार्क, जमीन हस्तांरण में स्टाम्प शुल्क नही लिया जाएगा,

सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क, उधोग विभाग से सिडकुल को जमीन ट्रासंफर होगी,
8 – लैब टेक्नीशियन के 168 पदों को रिएप्रुमेंट किया जाएगा ,
9 – किसाऊ जल विद्युत परियोजना के लिए 1 करोड़ मंजूर, इस धन से भूकम्प अध्ययन, तकनीकी सेवा, हयड्रोनिक अध्ययन का काम किया जाएगा,
10 – विद्यालयी शिक्षा नियमावली में संशोधन, वोकेशनल एजुकेशन में अभ्यर्थी को सर्टिफिकेट देने का होगा प्रावधान, धारा 91 में एक ओर संसोधन किया गया, सरकारी मृतक नाम की जगह पर मृतक सेवक लिखा जाएगा,
: बोर्ड एग्जाम 10 वीं ओर 12 वीं के छात्रों के लिए खुले रहेंगे स्कूल,
: 11- गेंहू का एमएसपी हुआ निर्धारित, 1975 होगा एमएसपी, 20 बोनस मिलेगा, 2.2 लाख मैट्रिक टन गेंहू की होगी खरीद,
: 12- चिटफण्ड कम्पनियों पर पांबन्धी लगाने के लिए बने रूल को मिली कैबिनेट की मंजूरी।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी:पुलिस कार्यवाही जारी,52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार,आठ होटल, ढाबा संचालकों के 81पुलिस एक्ट में चालान

admin

सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का हो जल्द समाधान: डीएम

Arvind Thapliyal

कोरोनेशन अस्पताल में 8 किलो वजन के ट्यूमर का पहला ऑपरेशन , सर्जन डॉ सकलानी ने बचाई जान।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page