बड़कोट।
राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट मैं राजनीति विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया अध्यक्ष पद पर कुमारी शालिनी भंडारी तथा सचिव पद पर दिव्यम कुमार को चुना गया राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ डीएस मेहरा ने बताया कि विभागीय परिषद का गठन आज विधिवत कर लिया गया जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में लोकतांत्रिक भावना एवं जागरूकता लाना है परिषद के अध्यक्ष पद हेतु 2 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की जिसमें कुमारी शिवानी भंडारी ने कुमारी प्रतीक्षा को 2 मत से पराजित किया इसी प्रकार सह सचिव पद के लिए थी 2 प्रत्याशियों में से शिवानी बहुगुणा ने प्रहलाद रावत को एक मत से पराजित कर विजय हासिल की सचिव पद पर दिव्यम कुमार को सर्व समिति से निर्वाचित किया गया इसी प्रकार प्रत्येक कक्षा से एक-एक सदस्य कुमारी रितिका, सूरज नौटियाल एवं कुमारी दीक्षा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया विभागीय परिषद के सभी पदाधिकारियों ने महाविद्यालय की प्रत्येक प्रत्येक गतिविधि में सक्रिय सहयोग के साथ राजनीति विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद की ओर से देश की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता तथा छात्र संसद आयोजित करने का निर्णय लिया ।
टीम यमुनोत्री Express