जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
पुलिस द्वारा नदी में बह रही एक महिला को सकुशल रेस्क्यू किया गया।आज 28.02.2021 को 112 नं0 पर भागीरथी नदी में केदार घाट पर एक महिला के बहने की सूचना प्राप्त हुयी, सुचना फ्लेश होते ही थाना कोतवाली उत्तरकाशी की टीम मय आवश्यक उपकरण के तत्काल मौके पर पहुंचे व *नदी मे बह रही महिला को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी से बहार निकाला गया, पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त आवश्यक उपचार हेतु जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुँचाया गया, जहाँ पर उसकी स्थिति मे अब सुधार है।मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।
बाद में थानाध्यक्ष कोतवाली व पुलिस, फायर, एसडीआरएफ भी राहत कार्य हेतु मौके पर पहुंच गए थे।
रेस्क्यू करने वाली पुलिस टीम में का0 गणेश- कोतवाली उत्तरकाशी,
का0 जोधवीर- कोतवाली उत्तरकाशी,
का0 वीर सिंह- कोतवली उत्तरकाशी शामिल थे।