जय प्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा देहरादून के अध्यक्षता में वर्ष 2021 की परिषदीय परीक्षा के केंद्र निर्धारण हेतु राज्य स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक सम्पन्न हुई l जिसमें जनपद उत्तरकाशी में 64 मिश्रित परीक्षा केंद्र बने हैं l
इन परीक्षा केंद्रों में 04 नए परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर जोगथ, ज्येष्ठवाडी, (गढ़बरसाली को विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण) परीक्षा केंद्र बनाया गया है l 04 परीक्षा केंद्र संवेदनशील बने हैं l उक्त परीक्षा में इंटरमीडिएट के 5417 एंव हाई स्कूल के 6131 कुल 11548 संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र छात्राएं सम्मिलित होंगे l