जय प्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में एक ओर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के सपने “नशा मुक्त उत्तरकाशी”* को उत्तरकाशी पुलिस लगातार साकार कर रही है, जहां वर्तमान समय में सभी कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुये सभी बाजारों को बन्द किया गया है तो वहीं कुछ असमाजिक लोग इसकी आड़ में भी नशे का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी क्रम में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये *चौकी नौगाँव थाना पुरोला पुलिस द्वारा* गत रात्रि में एक व्यक्ति की सूचना पर चैकिंग के दौरान स्थान *नौगांव तिराह से 02 व्यक्तियों संजय व विनोद को 36 पेटी अवैध अंग्रजी शराब* के साथ Nगिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध *थाना पुरोला पर धारा 60(1) आबकारी अधिनियम, 188 भादवि व 51(B) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
बरामद माल-* 36 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब(10 पेटी Imperial Blue Whisky,18 पेटी Saulmate Primium Whysky, 05 पेटी Royal Stag Primium Whysky,03 पेटी Saulmate Blue)
बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 257000 रु0
बरामद व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
1-उ0नि0 साहिल वशिष्ठ-थाना पुरोला
2-कानि0 सुनील ज्याडा-थाना पुरोला
3-कानि0 नितेश विजल्वाँण-थाना पुरोला
4-कानि0 अनिल तोमर-थाना पुरोला
5-कानि0 धर्मेन्द्र-थाना पुरोला
6-कानि0 सत्यपाल- थाना पुरोला शामिल थे।
टीम यमुनोत्री Express