यमुनोत्री Express ब्यूरो
बड़कोट। थाना बड़कोट पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है ,600ग्राम चरस के साथ एक स्थानीय युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है । जय हो ग्रुप के स्वयसेवियो ने पुलिस की कार्यवाही पर आभार जताया।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देश पर पुलिस ने नशे के कारोबारियों के प्रति शख्त रुक अपनाया हुआ है, सभी प्रभारियों को जनपद में नशा तस्करों के प्रति लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने को कहा गया है। इसी क्रम में सोमवार की रात्री में बडकोट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान *गंगनानी बडकोट के पास से एक व्यक्ति को 600 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।*थाना प्रभारी निरीक्षक डी एस कोहली ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है।600 ग्राम चरस के साथ
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुध्द थाना बडकोट में एन डी पी एस एक्ट की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।उन्होंने बताया कि अभियुक्त विपिन दास पुत्र फकीरा दास उम्र 27 वर्ष निवासी दागुण गांव थाना बडकोट उत्तरकाशी है। जिससे बरामद माल 600 ग्राम अवैध चरस मिला है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 बलवीर सिंह ,कानि0-दिनेश बाबू,कानि0-जयदेव सिंह आदि शामिल थे। पुलिस का अभियान नशे के खिलाफ जारी रहेगा।
टीम यमुनोत्री Express