Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर खेल चम्पावत टिहरी नैनीताल बड़ी खबर बागेश्वर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

आगजनी।आवासीय मकान मे लगी आग, बाल-बाल बची पांच जाने और लाखों का नुकसान आर्थिक सहायता की उठी मांग.. पढ़ें।

 

 

 

 

ब्रह्मखाल /उत्तरकाशी /सुरेश चंद रमोला।प्रखंड डुंडा के तलासारी गांव मे टीकाराम के घर पर रात को अचानक आग लग गई, घर के अंदर से अचानक धुंवे का गुबार उडते देख परिवार जन स्तब्ध रह गये।

20 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे टीकाराम और परिवार के सभी लोग खाना खा रहे थे कि अचानक ऊपरी मंजिल से उन्हे धुंवा उडता दिखा। जैसे ही वै अंदर घुसे कि तब तक कमरे के अंदर का रखा सामान धू-धू कर जल रहा था। देखते ही देखते आग की लपटे दूसरे कमरे और नीचली मंजिल पर पंहुच गई। वै कुछ करते मगर आग की लपटों ने उनके होस उडा दिये। उन्होने सर्वप्रथम घर मे बंधे मबेसियों को बचाया और फिर आग बुझाने के प्रयास मे जुट गये। उनके चिलाने पर आस पास के लोग इकट्ठे हुये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। पानी भर भर कर लोगो ने आग तो बुझा दी मगर तब तक घर के अंदर कुछ भी नही बच पाया। गनिमत रही कि परिवार जन खाना खाने निचली मंजिल अलग बने कीचन मे थे यदि रात को सोते वक्त आग लगती तो जान माल की भी हानि हो सकती थी। मौके पर गये क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक नवीन चौहान ने सूचना मिलते ही घटना स्थल का मुवायना किया और उनके मुताबिक यह आग सार्ट सर्किट के कारण लगी होगी क्योकि जब आग लगी तो टीबी आन थी और केबिल कच्ची थी बोल्टेज बढने के कारण आग लग सकती है। उन्होने कहा कि अनुमानित तीन लाख से अधिक नुकसान हुआ है और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भी भेज दी गई है।

Related posts

कार्रवाई ।उत्तरकाशी में हिन्दू संगठन के तीन लोग धारा 163 उलंघन मामले में गिरफ्तार संगठन के लोग कर रहे थे प्रेसवार्ता… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

लौट के हरक कांग्रेस में आए..पढ़े वरिष्ठ पत्रकार शास्त्री की कलम से….

admin

शिक्षा सचिव का आदेश -शिक्षण संस्थानों को देनी होगी अपने पाल्यों की फीस..पढ़े खबर

admin

You cannot copy content of this page