Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

आस्था।बड़कोट में वायु पुराण एवं गरुड़ पुराण पारायण कथा का हुआ विराम और विशाल भंडारे के बाद विदाई… पढ़ें।

बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।ब्यापार मण्डल बड़कोट द्वारा आयोजित 18 पुराणों की में अंतिम पुराण वायु पुराण एवं गरुड़ पुराण पारायण का विशाल भण्डारे के साथ समापन हुआ । ब्यास व्यास लबदास महाराज ने
ने कथा के अंतिम दिवस में भगवान श्री कृष्ण के वृंदावन मथुरा के प्रसंग सुन कर फूलों की होली के साथ सप्तम दिवस की कथा को विराम दिया गया।
कथा की राम तिवारी संपूर्ण नगर वासी एवं क्षेत्र वासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । कथा स्थल में श्रद्धालुओं ने बाबा बौखनाग , देवी अठाशिनि , समेश्वर देवता पुरोला और देवी भठाशिनि कन्सेरु, नाग देवता कुपडा,राजारघु नाथ,बनाल,राजारघु नाथ गंगटाडी,समेस्वर महाराज खरसाली, यमदग्नि ऋषि महाराज, माँ रेणुका आदि देवडोलियो के दर्शन कर सभी भक्तों ने आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की ।इस अवसर पर यमनोत्री बिधायक सजय डोभाल, कथा वक्ता शिवप्रसाद नौटियाल,,संत केशव गिरी महाराज,आयोजक मण्डल में ब्यापार मण्डल अध्यक्ष धनबीर रावत ,महामंत्री सोहन गैरोला ,कोषाध्यक्ष,सुनील मनवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप असवाल,मनोज अग्रवाल,दिनेश चौहान,प्रकाश राणा,मदन पैन्यूली, मनजीत उनियाल,महादेव उनियाल,नीरज रावत, अजय चौहान, अवतार रावत,राघवानन्द बहुगुणा,,सरपंच अजय रावत , राजेश नेगी,जमुना डिमरी, मोहित थपलियाल,सुभाष रावत ,सुरेंद्र रावत, तरबीन ,जय सिंह,दिशेन्द्र सिंह रावत (पिंटू) शीतल बौबी सहित सैकड़ो की संख्या में ब्यापारी व श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया ।

Related posts

पुरोला MLA का नया मामला ,सार्वजनिक स्थल पर फाड़े सरकारी दस्तावेज,वीडियो हो रहा है वायरल,लिंक को क्लिक कर देखे वीडियो में……

admin

बड़कोट में पहली बार भगवान सियाराम की मनमोहक झांकी के साथ रावण दहन ,नगर में पुष्प वर्षा ,उमड़ी भारी भीड़, पढ़े पुरी खबर…..

Team Yamunotri Express

उत्तरकाशी:पर्यटन की नई सम्भावनाओं पर मिलकर कार्य करेंगे:-चौहान

admin

You cannot copy content of this page