बड़कोट/ अरविन्द थपलियाल। उपराडी़ नव निर्मित काष्ठ कला के नव निर्मित भव्य मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज शुक्रवार को बाबा बौखनाग पहली बार उपराडी़ मंदिर के गृभगृह में विराजमान हो गये।
बाबा बौखनाग महाराज अब एक वर्ष तक उपराडी़ मंदिर में रहेंगे जहां बाबा बौखनाग महाराज के दर्शन श्रद्धालु करेंगे।
मालूम हो कि बाबा बौखनाग की दिव्य शक्ति ने सिलक्यारा टनल में 41मजदूरों की जान बचाने के बाद बाबा बौखनाग ने दुनियाभर से अपने ओर आस्था खींची और पिछले माह श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या यात्रा पर गये और श्रीराम भगवान के दर्शन किये।
आज क्षेत्र भ्रमण के बाद बाबा बौखनाग उपराडी़ मंदिर में विराजमान हुये और उपराडी़ गांव की तरफ से विशाल भंडारा दिया गया।
बाबा बौखनाग मंदिर में प्रवेश के दौरान मंदिर परिसर में पारंपरिक तरीके से रवांई की संस्कृति की झलक देखने को मिली जहां स्त्री पुरुषों ने सामूहिक नृत्य किया और बाबा बौखनाग ने सुख समृद्धि और शांति का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के इस मौके पर देव माली संजय डिमरी,यमुनोत्री विधायक सजय डोभाल,,महंत केशव गिरी महाराज, ग्राम प्रधान शांति प्रसाद बेलवाल, शिवप्रसाद चमोली,डॉ श्रीनंद उनियाल,ममलेश्वर सेमवाल,बालकृष्ण बेलवाल,यशपाल सिंह रावत, शंकर चमोली आचार्य मुंशी राम बेलवाल, कैलाश बंधानी कन्हैया डोभाल,शिवांश डोभाल ,नवीन डोभाल, राधेश्याम डोभाल, मनोज बंधानी, हरि शरण उनियाल, हरीशंकर सेमवाल, प्रेम बंधानी, जगदीश प्रसाद, पृथ्बिपाल सिंह रावत, जयेंद्र सिहं रावत,चंद्रमोहन पंवार,बेलवाल,भूवनेश सेमवाल,अमित बेलवाल भाग्यान दास, सहित 12 ग्राम सभाओं के देवता के प्रतिनिधि सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।