बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल।नगर पालिका में जल संकट का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है । भले ही उपजिलाधिकारी/प्रशासक नगर पालिका मुकेश रमोला ने नगर के निचले हिस्से में टैम्पो में 500 लीटर की टंकी के माध्यम से जलापूर्ति करवाने की व्यवस्था से कुछ हद तक राहत मिल रही है। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने प्रशासक व पालिका कर्मियों का आभार जताया है।
मालूम हो कि नगर पालिका बड़कोट में भारी जल संकट गहराने से दिक्कते बढ़ गयी है। नगर के प्रत्येक वार्ड में पानी के टैंकरों से जलापूर्ति चल रही है साथ ही जय हो ग्रुप के आग्रह पर जहां पानी के टैंकर नही पहुँच पा रहे वार्ड 01,02 ,03 व 4 में छोटी छोटी टंकियों से जलापूर्ति का अनुरोध किया था जिस पर उपजिलाधिकारी /प्रशासक मुकेश रमोला ने 500 लीटर की 4 से 5 टंकियों की व्यवस्था कर टैम्पो (छोटे हाथी)से जलापूर्ति की जा रही है।सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने प्रशासक व पालिका कर्मियों सहित जल संस्थान के टैंकरों से की जा रही जलापूर्ति पर आभार जताया है। संयोजक सुनील थपलियाल ने नगर पालिका के मई और जून के आने वाले पानी के बिल माफ करने की मांग की है।
आज कई परिवार पानी की बूंद बूंद के लिए दर दर भटक रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से उत्तराखंड जल निगम द्वारा शासन में लंबित पंपिग योजना के लिए लगभग 72 करोड़ की धनराशि जल्द स्वीकृति के साथ कार्य आरंभ करवाने की मांग की है।उन्होंने कहा कि बड़कोट के लिये यमुना नदी से पम्पिंग योजना जल्द तैयार हो ताकि पेयजल संकट से नगर को राहत मिल सके।