Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

कर्णप्रयाग महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट कु.याशी को आरडीसी परेड से लौटने पर प्राचार्य ने किया सम्मानित।

कर्णप्रयाग।डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग की एनसीसी कैडेट कु.याशी को गणतंत्र दिवस समारोह परेड नई दिल्ली से लौटने पर प्राचार्य कक्ष में सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि याशी ने 26 जनवरी को कर्तव्य पथ नई दिल्ली में हुई परेड में प्रतिभाग किया जिसमें एनसीसी की 148 गर्ल्स कैडेट्स थी। यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। इसके अलावा महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट कु.निकिता ने गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। दोनों कैडेट्स का एक महीने तक नई दिल्ली में प्रवास रहा। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डा.वाई.सी.नैनवाल ने कहा कि महाविद्यालय के कैडेट्स बहुत ही अनुशासित और प्रतिभाशाली हैं और पूर्व में भी आरडीसी में प्रतिभाग कर चुके हैं। सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर मीडिया प्रभारी डा.रमेश भट्ट, डा.इन्द्रेश पांडेय व डा.नेहा तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related posts

पृथक जनपद यमुनोत्री की मांग पर बैठे आमरण अनशनकारी युवक की हालत बिगड़ी, प्रशासन ने जबरन अस्पताल में किया भर्ती, सरनोल का युवक बैठा भूख हड़ताल पर ,उग्र हुआ आंदोलन

admin

पुलिस कर्मी बने देवदूत, तेज लहरों के बीच फंसे बुजुर्ग को नदी में बहने से बचाया

admin

उत्त्तरकाशी :- ओड़गाव की जगह लोदन गाँव मे मिली मदर नर्सरी , जांच अभी भी जारी,पढ़े पूरी खबर…….

admin

You cannot copy content of this page