उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।3 यू के बटालियन एनसीसी उत्तरकाशी के द्वारा पी एम श्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में उत्तरकाशी और टिहरी के 26 विद्यालयों और महाविद्यालय के सीनियर डिवीज़न के 451 कैडेट्स ने बी प्रमाण पत्र परीक्षा दी l परीक्षा के तहत प्रथम दिन प्रैक्टिकल टेस्ट के तहत कैडेट्स की ड्रिल, वेपन टेस्ट, मिलिट्री सब्जेट्स तथा दूसरे दिन लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया l
प्रेजिडिंग ऑफिसर कर्नल ए के बिश्नोई ने बताया कि एनसीसी के सीनियर डिवीज़न में दो वर्ष प्रशिक्षण के उपरांत बी प्रमाण पत्र परीक्षा आयोजित कि जाती है ओर बी सर्टिफिकेट धारक कैडेट्स को भारतीय सेना ओर अन्य केंद्रीय ओर राज्य सेवाओ में अधिमान अंक प्रदान किये जाते हैं इस अवसर पर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टेन एल पी एस परमार, कै. विक्रम रावत, कै. संजय कुमार, ले. गीतांजलि, चीफ एडम ऑफिसर नवीन सिंह ढैला, सूबेदार गुरजीत सिंह, सूबेदार ए. सी त्रिपाठी, सूबेदार राज सिंह, सूबेदार चन्दन सिंह उपस्थित रहे