Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी खेल बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :राज्य स्थापना दिवस  से जिले की सभी न्यायपंचायतों में शुरू होंगी खेल महाकुम्भ की प्रतियोगिताएं

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

जिले में खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैसारियां तेज हो गई हैं। आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापपना दिवस से शुरू होने वाले खेल महाकुंभ के विजेता प्रतिभागियों के लिए इस बार नकद पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है। पहले चरण में जिले की सभी 36 न्याय पंचायतों में प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के बाद विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितायें 16 नवम्बर 2023 से प्रारम्भ की जायेगी। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अधिकारियों की बैठक लेकर खेल महाकंुभ के आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय से सुनिश्चित करने और न्याय पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर तक जन-प्रतिनिधियों को इस आयोजन में आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।
खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खण्ड एवं न्याय पंचायत स्तर पर इस आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिम्मेदारियां तय कर दी जांय। उन्होंने खेल मैदानों को समय से दुरस्त करने के साथ ही खिलाड़ियों एवं खेल आयोजन को लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकररी गौरव कुमार ने कहा कि इस आयोजन के लिए संबंधित विभागों को ब्लॉक स्तर पर धनराशि का तुरंत आवंटन किया जाय। उन्होंने आयोजन स्थलों पर चिकित्सा पेयजल, टालेट्स की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने कहा कि न्याय पंचायत में अण्डर 14 एवं अण्डर 17 आयुवर्ग के बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। अण्डर 14 में न्याय पंचायत स्तर कबड्डी, एथलेटिक्स 60 मी., 600 मी. दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, गोला फेंक, तथा अण्डर 17 आयुवर्ग में कबड्डी, एथलेटिक्स 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी., 1500 मी., 3000 मी. दौड़, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, गोला, भाला फेंक, 4 X100 मीटर रिले आयोजित की जायेगी। अण्डर 14 एवं 17 आयुवर्ग की खो-खो एवं वालीबाल प्रतियोगितायें सीधे विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होंगी। वहीं अण्डर 14 एवं 17 आयुवर्ग में न्याय पंचायत के व्यक्गित स्पर्धा एवं टीम गेम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों व प्रतिभिागियों के द्वारा विकासखण्ड स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा। जबकि अण्डर 19 आयुवर्ग के बालक बालिकाओं के द्वारा सीधे विकासखण्ड स्तर पर प्रतिभाग किया जायेगा। अण्डर 19 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, एथलेटिक्स 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी., 1500 मी., 5000 मी. दौड़ बालक वर्ग एवं 3000 मी. दौड़ बालिका वर्ग, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, चक्का, गोला, भाला फेंक, 4 X400 मीटर रिले आदि खेल विधाये आयोजित होंगी। जबकि विकासखण्ड स्तर अण्डर 14, 17 एवं अण्डर 19 आयुवर्ग की आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों/प्रतिभागियों के द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जायेगा। वही अण्डर 14, 17 एवं अण्डर 19 आयुवर्ग में बैडमिंटन एकल, युगल एवं मिक्स युगल, टेबिल टेनिस एकल युगल तथा मिक्स युगल, फुटबाल, जूडो विभिन्न भार वर्ग, बाक्सिंग विभिन्न भारवर्ग, ताईक्वांडो, एवं कराटे सीधे जनपद स्तर पर आयोजित होंगे। न्याय पंचायत स्तर पर इस वर्ष पुरस्कार की व्यवस्था भी की गई है। जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान हेतु 300, द्वितीय स्थान के लिए 200 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 150 रू. का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। जबकि विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 500, 400 एवं 300 रू. तथा जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम व प्रतिभागियों को क्रमशः 800, 600 एवं 400 रू. की नगद धनराशि पुरस्कार के रूप में उपलब्ध कराई जायेगी। सीधे विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली अण्डर 19 आयुवर्ग वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता हेतु प्रतियोगिता आयोजन से दो दिन पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण जमा किया जायेगा। जबकि अण्डर 14 एवं 17 आयुवर्ग की खो-खो एवं वालीबाल की प्रतियोगिता जो की सीधे विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होंगी प्रतियोगिता आयोजन से दो पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में अपना पंजीकरण जमा करेंगे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएस पंवार, खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी डा. अमित ममगांई, जनक पंवार निरीक्षक पुलिस अभिसूचना, डुण्डा राकेश बिष्ट, चिन्यालीसौड़ अमन बिष्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका शिव कुमार चौहान, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी बबीता बिष्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी डुण्डा हर्षा रावत, प्रकाश रावत खण्ड शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.र.द. अधिकारी संदीप राणा, मानवेन्द्र राणा, प्रवेश पैन्यूली, प्रकाश भण्डारी आदि मौजूद थे।

Related posts

उत्तरकाशी :माँ की ममता ने बचा लिया बच्चे का जीवन, जय हो ग्रुप की सुचना पर फायरकर्मियों ने किया रेस्क्यू

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी : वाटर स्पोर्ट्स एवं योगा के साथ हुआ जिला मुख्यालय में तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम का आगाज

admin

उत्तरकाशी :पुलिस ने डुण्डा बाजार में प्लैगमार्च निकालकर आमजन को किया नशे के प्रति सजग

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page