जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत छाड़ा खड्ड में एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई !प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग समय 12:00 बजे नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नंबर 03, छाड़ा खड्ड में एक बाइक सवार युवक की सड़क से लगभग 20 मीटर नीचे गिरने से मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर सड़क निमार्ण का कार्य चल रहा है। जिससे वहां पर रेत की ढेर लगा रखी है बाइक सवार युवक रेत के ढेर से अपनी मोटरसाइकिल निकालना चाह रहा था जिसके चलते वह सड़क से बाहर फिसल गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। बाइक सवार तहसील मोरी निवासी रोहित पुत्र मेंबर सिंह, उम्र- 25 वर्ष ग्राम कुनारा गांव बताया जा रहा है । मृतक युवक के परिजनों को दुर्घटना की सुचना दे दी गई है !शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में रखा गया है !